Nojoto: Largest Storytelling Platform

उदास मन उदास जन उदासी हर भाव में, उदास क्षण उदास प

उदास मन उदास जन उदासी हर भाव में,
उदास क्षण उदास प्रण उदासी पथराव में ।
उदास मृत्यु औ जिवन उदासी उर गाँव में,
उदास सूर्य का सनन उदासी प्रित छाँव में ।।

प्रकाश घन प्रकाश वन प्रकाशित विज्ञान में,
प्रकाश आत्म उन्नयन प्रकाशित परिधान में ।
प्रकाश बाँसुरी श्रवण प्रकाश चिद् उड़ान में,
प्रकाश आर्ष का वरण प्रकाश रश्मि आन में ।। उदासीनता से प्रकाश तक की यात्रा को वर्णित करती एक प्रदीप्त कविता.. 🙏🙏
#missyou #हमारीज़िन्दगी #yqemotions #yqdidi #yqhindi #yqbabuaa #yqlove #simile
उदास मन उदास जन उदासी हर भाव में,
उदास क्षण उदास प्रण उदासी पथराव में ।
उदास मृत्यु औ जिवन उदासी उर गाँव में,
उदास सूर्य का सनन उदासी प्रित छाँव में ।।

प्रकाश घन प्रकाश वन प्रकाशित विज्ञान में,
प्रकाश आत्म उन्नयन प्रकाशित परिधान में ।
प्रकाश बाँसुरी श्रवण प्रकाश चिद् उड़ान में,
प्रकाश आर्ष का वरण प्रकाश रश्मि आन में ।। उदासीनता से प्रकाश तक की यात्रा को वर्णित करती एक प्रदीप्त कविता.. 🙏🙏
#missyou #हमारीज़िन्दगी #yqemotions #yqdidi #yqhindi #yqbabuaa #yqlove #simile