पथरीले रास्ते पर जीवन इक रास्ता ही तो है उस पर चलने वाला मानव राहगीर जिसका सफ़र पथरीला कंक्रीट भरा ऊबड़-खावड़ होगा। पैरों में छाले दरकिनार कर हर कांटा निकालना होगा। कभी दलदल में धंसने का कभी मुश्किलों का शोर होगा। दौर ऐसे भी आयेंगें घुप अंधकार -संकरे रास्ते मिलेंगे और हर कदम ढलान पर होगा। कदम संभल कर बढा़ने होंगे जब तुम शिखर पर होगे दिव्य प्रदीप्त आभास होगा रास्ता भी सीधा सरल होगा कुछ ऐसे पथरीले रास्ते पर चलकर मुकाम हासिल होगा.....। #पथरीले_रास्ते