जब पता चला वो हमसे मिलने आ रहे है, बस मन में यही खयाल आ रहे थे कि, इतने दिन बाद मिलेंगे तो क्या क्या करेंगे, साथ अच्छा वक्त बिताएंगे कि,कही घूमने जायेंगे, कि कही पानीपुरी के मज़े लेंगे,और भी बहुत कुछ ... और खुशी खुशी मैं जल्दी सो गई, कि ये रात जल्दी बीते और मेरा इंतजार खत्म हो, और हम आमने सामने एक दूसरे को पाए।🙈 ©monika kanwar #INTEJAAR#wakt#khushi#nind#pyar#tum#raatein#muskan#subh🌅🥰