Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहने वाले बहुत हैं, पर सुनने वाला कोई नहीं; हंसने

कहने वाले बहुत हैं, पर सुनने वाला कोई नहीं;
हंसने वाले बहुत हैं, पर रोने वाला कोई नहीं;

जिसकी चोट वही सेकेगा, दूजे ने पीरा सही नहीं;
अमीरी में सब गले पढ़ते, गरीबी किसी की सगी नहीं;

लूटवा बैठे अपने सपने, ख़ुद अपने ही रखवालो से,
वरना तो यह किस्मत, कभी परायो से भी ठगी नहीं.. #love #life #poem #poetry #hindi #rapid #daily #thinker 
✍✍✍😌😌😌
कहने वाले बहुत हैं, पर सुनने वाला कोई नहीं;
हंसने वाले बहुत हैं, पर रोने वाला कोई नहीं;

जिसकी चोट वही सेकेगा, दूजे ने पीरा सही नहीं;
अमीरी में सब गले पढ़ते, गरीबी किसी की सगी नहीं;

लूटवा बैठे अपने सपने, ख़ुद अपने ही रखवालो से,
वरना तो यह किस्मत, कभी परायो से भी ठगी नहीं.. #love #life #poem #poetry #hindi #rapid #daily #thinker 
✍✍✍😌😌😌