Nojoto: Largest Storytelling Platform

जादू नज़र तुम्हारी, हर पल में खींचे मुझे तेरी ओर



जादू नज़र तुम्हारी,
हर पल में खींचे मुझे तेरी ओर,
जब भी मिलाऊँ नजरों से नज़र,
बातें करें तू ख़ामोशी से।

तेरी आँखों मे अजीब सा है तेज़,
जो पड़ता है मुझपे और उजागर करता है मेरा किरदार,
तेरी आँखों में छुपा है एक अजीब सा एहसास मेरे लिए,
जिसे मैं हमेशा ही तराशना चाहूँ। 

तेरी आँखों में छुपे है मेरे लिए वो अल्फाज़, 
जिसे मैं हमेशा ही पढ़ना चाहूं, 
तेरी आँखों के काजल का काले रंग का टीका,
हमारे प्यार पर लगाना चाहूँ, 
ताकि किसी की नजर ना लगे हमारे प्यार को। 

तेरी आँखे मेरी जिंदगी का वह समुंदर है, 
जिसमें मैं हर वक़्त डूबना चाहूँ, 
और तेरी आँखों में छुपा जो प्रेम मेरे लिये, 
उसे हर वक़्त ढूँढना चाहूँ। 

-Nitesh Prajapati 

 ♥️ Challenge-860 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।


जादू नज़र तुम्हारी,
हर पल में खींचे मुझे तेरी ओर,
जब भी मिलाऊँ नजरों से नज़र,
बातें करें तू ख़ामोशी से।

तेरी आँखों मे अजीब सा है तेज़,
जो पड़ता है मुझपे और उजागर करता है मेरा किरदार,
तेरी आँखों में छुपा है एक अजीब सा एहसास मेरे लिए,
जिसे मैं हमेशा ही तराशना चाहूँ। 

तेरी आँखों में छुपे है मेरे लिए वो अल्फाज़, 
जिसे मैं हमेशा ही पढ़ना चाहूं, 
तेरी आँखों के काजल का काले रंग का टीका,
हमारे प्यार पर लगाना चाहूँ, 
ताकि किसी की नजर ना लगे हमारे प्यार को। 

तेरी आँखे मेरी जिंदगी का वह समुंदर है, 
जिसमें मैं हर वक़्त डूबना चाहूँ, 
और तेरी आँखों में छुपा जो प्रेम मेरे लिये, 
उसे हर वक़्त ढूँढना चाहूँ। 

-Nitesh Prajapati 

 ♥️ Challenge-860 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।