White जिस कोख में तेरा घर था जहां नौ मास तेरा बसर था मैं भी रहा हूं उसी कोख में कह रहा हूं सबको होश में मैं भी वैसे ही सोता था जैसे तू सोया करता था मैं भी वही सब सुनता था जो कुछ तू सुनाया करता था माँ मुझे भी प्रेम से हाथों से सहलाया करती थी अहसास मेरे होने का उसे तेरी याद दिलाती थी माँ मीठे मीठे सुरों में घोल प्रेम की तान सुनाती थी और तेरी किलकारी मुझको नींद से जगाया करती थी जब कभी तू सिरहाने आकर मुझसे दो बातें करता था मैं खिलखिलाता हंसता था कभी लोटपोट हो जाता था मैं तब भी तेरी परछाई था मैं अब भी तेरी परछाई हूं शायद तुझसा नहीं बन पाया हूं पर मैं भी उसी कोख से आया हूं DEDICATED TO BEST BRO IN THE WHOLE JAMBUDWEEP ©Aashish Vyas #Good_thoughts #vibes #Bhai #maa #Hindi