Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझ को क्या मिस्मार करेगा तू ऐ खुदा मेरे वजूद से ह

मुझ को क्या मिस्मार करेगा तू ऐ खुदा
मेरे वजूद से ही तो तेरा वजूद है  ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "मिस्मार" "mismaar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है तबाह, बर्बाद एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है demolished, ruined, razed. अब तक आप अपनी रचनाओं में तबाह, बर्बाद शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मिस्मार का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण :- 

रंगीं न कर तू दिल का महल नक़्श-ए-ऐश से
ग़म के तबर से मार कि मिस्मार होवेगा
मुझ को क्या मिस्मार करेगा तू ऐ खुदा
मेरे वजूद से ही तो तेरा वजूद है  ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "मिस्मार" "mismaar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है तबाह, बर्बाद एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है demolished, ruined, razed. अब तक आप अपनी रचनाओं में तबाह, बर्बाद शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मिस्मार का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण :- 

रंगीं न कर तू दिल का महल नक़्श-ए-ऐश से
ग़म के तबर से मार कि मिस्मार होवेगा
anujjain6116

Anuj Jain

New Creator