Nojoto: Largest Storytelling Platform

#Achanakh Mulaqaat#

#Achanakh Mulaqaat#                                                                         अब तुम कहते हो मिलने मत दो. मुझे एक बार फोन करना है मुझे कुछ कहना है.  मैं कुछ बोलूंगा, लेकिन लड़की के माता-पिता कुछ नहीं बोल रहे।  जेठ्या जेठी अंकल मामी मिलने नहीं दे रहे हैं.लड़की इतने दिनों के रिश्ते को कैसे भूल सकती है.मैंने हाथ जोड़कर कहा कि थोड़ी देर मिलने दो.  मैं आपकी बेटी से बहुत प्यार करता हूं।  हमारे बीच बहुत कुछ दिया और लिया गया है, उसका नाम मेरे हाथ में लिखा है, मेरा नाम भी उसके हाथ में लिखा है।  हमने साथ रहने की कसम खाई।  लड़की के बड़े ने कहा हम नहीं समझे मैंने कहा ठीक है।  अपनी बेटी मुझे मत देना, पर मैं जानता हूं कि तेरी बेटी के नाम का क्या करना है।                              #part 8

©Bulet Mandi
  #bekhudi