Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख्वाबों के शहर में जी भर के घूमना कोई गली, कोई मो

ख्वाबों के शहर में 
जी भर के घूमना
कोई गली, कोई मोहल्ला
बिल्कुल मत छोड़ना
ताकि याद रहे
हर मोड़,हर रास्ता 
कहाँ तक जाता है
और हर मोड़ पर राही
क्या खोता
क्या पाता है
शायद फिर बचा कोई
अरमान नहीं होगा 
और इस तरह
भटक जाना भी
आसान नहीं होगा 



 #रातकाअफ़साना 
#yqdidi 
#adarshmitr 
#khwab 
#yqbaba
ख्वाबों के शहर में 
जी भर के घूमना
कोई गली, कोई मोहल्ला
बिल्कुल मत छोड़ना
ताकि याद रहे
हर मोड़,हर रास्ता 
कहाँ तक जाता है
और हर मोड़ पर राही
क्या खोता
क्या पाता है
शायद फिर बचा कोई
अरमान नहीं होगा 
और इस तरह
भटक जाना भी
आसान नहीं होगा 



 #रातकाअफ़साना 
#yqdidi 
#adarshmitr 
#khwab 
#yqbaba