किसी मुसव्विर की बनाई हुई, इक बेहद नायाब तस्वीर हो तुम........ मैं तो तुम्हारा रांझा हूं मेरी जान, और इस रांझे की हीर हो तुम........... जब तुमसे मुलाकात नहीं होती, तो ज़िंदगी वीरान सी लगती है.......... मुझको तो अब ये लगने लगा है, कि शायद मेरी तकदीर हो तुम.......... ©Poet Maddy किसी मुसव्विर की बनाई हुई, इक बेहद नायाब तस्वीर हो तुम........ #Painter#UniquePicture#Ranjha#Heer#MeetUp#Life#Desolate#Destiny..........