Nojoto: Largest Storytelling Platform

2 Years of मैं हर बार यूं ही दर्द सहता जाऊं | Hin

2 Years of Nojoto मैं हर बार यूं ही दर्द सहता जाऊं,
अपने ज़ख्मों को यूं ही कुरेदता जाऊं,
अपने इस दिल के हजार टुकड़े कर दूं,
अपने सपनों को यूं अब नाउम्मीद कर दूं,

हर वक़्त अपने ही ख्यालों में खोता जाऊं,
अपने सपनों को मैं कांटों में ही पिरोता जाऊं,
हर कदम अब अपना मौत की तरफ ही मोड़ दूं,
जिस दुनियां में कभी खुश था उसको भी छोड़ दूं,

तुमको इससे क्या की मैं ज़िंदा रहूं या फिर मर जाऊं,
खुद को तेरे हवाले करूं या मौत अपने नाम कर जाऊं,
दिल में तेरी बेवफाई रखूं या बयां कर दूं सबको वो वाकया,
बिखर जाऊं या संवर जाऊं आज मैं अब तुमको इससे क्या।

:—💔✍️@my_pen_my_strength✍️💔—: हाँ और किसी को भी क्या!
#तुमकोइससेक्या #Nojoto #nojototales #nojotohindi #my_pen_my_strength #broken #love #breakup
2 Years of Nojoto मैं हर बार यूं ही दर्द सहता जाऊं,
अपने ज़ख्मों को यूं ही कुरेदता जाऊं,
अपने इस दिल के हजार टुकड़े कर दूं,
अपने सपनों को यूं अब नाउम्मीद कर दूं,

हर वक़्त अपने ही ख्यालों में खोता जाऊं,
अपने सपनों को मैं कांटों में ही पिरोता जाऊं,
हर कदम अब अपना मौत की तरफ ही मोड़ दूं,
जिस दुनियां में कभी खुश था उसको भी छोड़ दूं,

तुमको इससे क्या की मैं ज़िंदा रहूं या फिर मर जाऊं,
खुद को तेरे हवाले करूं या मौत अपने नाम कर जाऊं,
दिल में तेरी बेवफाई रखूं या बयां कर दूं सबको वो वाकया,
बिखर जाऊं या संवर जाऊं आज मैं अब तुमको इससे क्या।

:—💔✍️@my_pen_my_strength✍️💔—: हाँ और किसी को भी क्या!
#तुमकोइससेक्या #Nojoto #nojototales #nojotohindi #my_pen_my_strength #broken #love #breakup