हम एहसास-ए-इश्क़ में सब कुछ लुटा कर बैठे हैं। उसके माथे पर फ़िर भी इक शिकन तक न आई। 🎀 एहसास_ए_इश्क़ 🎀 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 आज की प्रतियोगिता (Challenge-335) "मुझे भी साथ ले लो" को जीतने के लिए "एहसास_ए_इश्क़" पर कोलाब करना अनिवार्य है। 🎀 4 लेखकों को मिलकर कोलाब करना है और कुछ अनोखा लिखने की कोशिश करनी है। 🎀 Font छोटा रखिएगा जिससे वालपेपर खराब न हो। कम लिखिए या ज़्यादा लिखिए परन्तु अपना लिखिए।