Nojoto: Largest Storytelling Platform

सीता के रखवाले राम थे, जब हरण हुआ तब कोई नहीं द्

सीता के रखवाले राम थे, 
जब हरण हुआ तब कोई नहीं

द्रीपदी के पांच पाण्डव थे,.. 
जब चीर हरणं हुआ तब कोई नहीं।

दशरथ के चार दुलारे थे,
 जब प्राणं तजें तब कोई नहीं।

रावण भी शक्ति शाली थे, 
 जब लंका जली तब. कोई नहीं।

अभिमन्यु राजदुलारे थें.. 
परं चक्रव्यूह में कोई नहीं.।

सच यहीं है दुनिया वालों,
 संसार में अपना कौई नंहीं।

©Mishra Agency  Sushant Singh Rajput
सीता के रखवाले राम थे, 
जब हरण हुआ तब कोई नहीं

द्रीपदी के पांच पाण्डव थे,.. 
जब चीर हरणं हुआ तब कोई नहीं।

दशरथ के चार दुलारे थे,
 जब प्राणं तजें तब कोई नहीं।

रावण भी शक्ति शाली थे, 
 जब लंका जली तब. कोई नहीं।

अभिमन्यु राजदुलारे थें.. 
परं चक्रव्यूह में कोई नहीं.।

सच यहीं है दुनिया वालों,
 संसार में अपना कौई नंहीं।

©Mishra Agency  Sushant Singh Rajput
mishraagency4980

Mishra Agency

New Creator
streak icon1