Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी सोचा नहीं था एक बूँद पानी की सुन कर रात भर जा

कभी सोचा नहीं था  एक बूँद पानी की सुन कर रात भर जागी वह
एक गूँज आंधी की सुनकर दबे पांव भागी वह
(Read caption) एक बूँद पानी की सुन कर रात भर जागी वह 
एक गूंज आंधी की सुन कर दबे पांव भागी वह
फिर क्या सर्दी थी क्या गर्मी थी
राहों में भी कहाँ तो उसके नर्मी थी
दिए ज़ख्म और ज़ख्म दिए , काँटों ने उसके लहू पिए
हवा भी कुछ खूंखार बहे है बदन भी उसका हर वार सहे है
पलकों के नीचे खौफ भरे , गालों से पोछे अश्क बहे 
बस वो चली चले हाँ चली चले
कभी सोचा नहीं था  एक बूँद पानी की सुन कर रात भर जागी वह
एक गूँज आंधी की सुनकर दबे पांव भागी वह
(Read caption) एक बूँद पानी की सुन कर रात भर जागी वह 
एक गूंज आंधी की सुन कर दबे पांव भागी वह
फिर क्या सर्दी थी क्या गर्मी थी
राहों में भी कहाँ तो उसके नर्मी थी
दिए ज़ख्म और ज़ख्म दिए , काँटों ने उसके लहू पिए
हवा भी कुछ खूंखार बहे है बदन भी उसका हर वार सहे है
पलकों के नीचे खौफ भरे , गालों से पोछे अश्क बहे 
बस वो चली चले हाँ चली चले

एक बूँद पानी की सुन कर रात भर जागी वह एक गूंज आंधी की सुन कर दबे पांव भागी वह फिर क्या सर्दी थी क्या गर्मी थी राहों में भी कहाँ तो उसके नर्मी थी दिए ज़ख्म और ज़ख्म दिए , काँटों ने उसके लहू पिए हवा भी कुछ खूंखार बहे है बदन भी उसका हर वार सहे है पलकों के नीचे खौफ भरे , गालों से पोछे अश्क बहे बस वो चली चले हाँ चली चले #Poetry #Reality #Women #Raat #nojotohindi #Naari #Jaagi