वो लम्हे आज फिर से तुम्हारे संग बिताए लम्हे याद आ गए। आज फिर से वो लम्हे मेरी आंखें भीगा गए।। वो लम्हों की कैद की तस्वीरे कहीं आज फिर से मुझे तुम्हारी याद दिला गई। तेरे ना होने की सच्चाई आज फिर से मुझे तड़पा गई।। तेरे संग बिताए थे वो लम्हे प्यार भरे। वो लम्हों को अपनी जिंदगी से दूर करे भी तो कैसे करे।। वो तेरा कभी मुझे सताना और कभी मुझे हसाना। तेरे संग बिताया हर वो लम्हा था बहुत सुहाना।। वो लम्हे जो कैद किए... थे जो... दिल के बहुत करीब। तो क्यों आज उन लम्हों को देख एक दर्द उठा बहुत अजीब।। हम तो सोचे बैठे थे कि तेरे जाने के गम को अब हम भुला गए। तो क्यों फिर आज मुझे वो खुशियों भरे लम्हे यूं रुला गए।। आज जाना कि, तेरे एहसास की जगह अभी भी दिल में खाली है। इसी लिए मैंने आज भी वो लम्हों की यादें, तस्वीरों के रूप में संभाली है।। Vasudha Uttam #worldphotographyday #volamhe Adv. Rakesh kumar soni