भ्रूण हत्या करने वाले भी आज ढूंढ रहे कन्या को भोजन के लिए अजीब बात है ...औरत ही कन्याओं से आशीर्वाद मांग रही गर्भ में बेटा ही ठहरे ..😢 दुर्गा अष्टमी के दिन विशेष रूप से कन्या पूजन की प्रथा चली आ रही है। एक ओर जहां हम कन्याओं का पूजन करते हैं वहीं दूसरी ओर समाज में उन्हें समान अधिकार और सम्मान से वंचित भी रखा जाता है। इस विरोध की स्थिति में कन्या का पूजन कैसे हो। अपने विचार लिखें। Collab करें YQ DIDI के साथ। #दुर्गाअष्टमी #durgaashtami #yqdidi #कन्यापूजन