तुम अब जिस महफ़िल में न रहो, हम भी उसका हिस्सा नहीं बनेंगे......... करते थे तुमसे मोहब्बत करते हैं, और ताउम्र मोहब्बत करते रहेंगे.......... जब तक तुम लौट कर न आओगे, तब तक तुमको याद करते रहेंगे.......... तुमको याद करते-करते मेरी जान, हम यूं ही टूटकर अब बिखरते रहेंगे...... ©Poet Maddy तुम अब जिस महफ़िल में न रहो, हम भी उसका हिस्सा नहीं बनेंगे......... #Gathering#Exist#Part#Love#ComeBack#Remember#Continue#Break.......