Nojoto: Largest Storytelling Platform

बीज अंकुरण पौध पेड़ पौधा वृक्ष तना टहनी डाली पत्त

बीज अंकुरण पौध 
पेड़ पौधा वृक्ष
तना टहनी डाली
पत्ते फूल फल 
इन सबों का एक स्वरूप
मिट्टी को पकड़कर 
हर परिस्थितियों में
तब तक खड़ा है
जबतलक इनकी खुद की भावना
वासना में न बदल जायें
और न हो जायें 
इनके स्वाभिमान का सर्वनाश 
हम मानव इसके उलट है
हमारी वासना भावना बन जाती है
और हमारा अहंकार स्वाभिमान
इसलिए एक स्वरूप को पाकर भी
हम विकृत रूप में 
खुद को सहज व संघटित
समेटने का प्रयास करते है 
पर अफसोस नहीं हो पाता ये
हम मानवों से 
हमारे खुद के परिवेश मे
बीज अंकुरण पौध 
पेड़ पौधा वृक्ष
तना टहनी डाली
पत्ते फूल फल 
इन सबों का एक स्वरूप
मिट्टी को पकड़कर 
हर परिस्थितियों में
तब तक खड़ा है
जबतलक इनकी खुद की भावना
वासना में न बदल जायें
और न हो जायें 
इनके स्वाभिमान का सर्वनाश 
हम मानव इसके उलट है
हमारी वासना भावना बन जाती है
और हमारा अहंकार स्वाभिमान
इसलिए एक स्वरूप को पाकर भी
हम विकृत रूप में 
खुद को सहज व संघटित
समेटने का प्रयास करते है 
पर अफसोस नहीं हो पाता ये
हम मानवों से 
हमारे खुद के परिवेश मे