जीवन के पन्नों पर मेरे कुछ शब्द गढ़े हैं, बीच रास्ते में कुछ पत्थर भी पड़े हैं, हर मंज़िल पार करने हम भी तो तत्पर खड़े हैं, मुश्किलें कभी तो आसान होती नज़र नहीं आती, पता नहीं क्यूँ ये हाथ धोकर मेरे ही पीछे पड़े हैं...!! ©Ravishing Roshan #Nojoto #mydiarymythought #MyPenWrites #PenFeelings #lifelessons #alone