Nojoto: Largest Storytelling Platform

नव दिवस पर नई उमंग मन में लाइए, कुछ हंसिए औरों को

नव दिवस पर नई उमंग मन में लाइए,
कुछ हंसिए औरों को भी हंसाइए,।

मिली जो ये जिंदगी ,इसका मजा लीजिए,
हर ग़म दिल का उस पर छोड़ दीजिए,
कर्ता भर्ता हर्ता वही इस जीवन का,
बस आप तो अपना कर्म कीजिए,
लिखा जो भाग्य में उसका मजा लीजिए ।

नई  उमंग नया जोश इस दिल में भर लीजिए,
 आपअपनी  मंजिल का  पथ प्रशस्त कीजिए
 जीवन को कुछ तो लक्ष्य आप दीजिए,
पाया जो मानुष तन इसको सार्थक कीजिए।
,,दीप, morning thoughts##
नव दिवस पर नई उमंग मन में लाइए,
कुछ हंसिए औरों को भी हंसाइए,।

मिली जो ये जिंदगी ,इसका मजा लीजिए,
हर ग़म दिल का उस पर छोड़ दीजिए,
कर्ता भर्ता हर्ता वही इस जीवन का,
बस आप तो अपना कर्म कीजिए,
लिखा जो भाग्य में उसका मजा लीजिए ।

नई  उमंग नया जोश इस दिल में भर लीजिए,
 आपअपनी  मंजिल का  पथ प्रशस्त कीजिए
 जीवन को कुछ तो लक्ष्य आप दीजिए,
पाया जो मानुष तन इसको सार्थक कीजिए।
,,दीप, morning thoughts##