Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो... अपने प्रेम का जब इज़हार करो तुम कुछ अनोखा क

सुनो...
अपने प्रेम का
जब इज़हार करो तुम
कुछ अनोखा करना तुम
तारों की छाँव में
एक महकता पारिजात
मेरे नाम करना तुम
गिनना धड़कनों को मेरी
आकाश को पर्दा करना तुम
एक पारिजात...
मेरे नाम करना तुम
जब देखूँगी खिलता उसको
तुमको महसूस करूँगी मैं
तुम्हारी साँसों का
अंतस में स्पर्श करूँगी मैं
गपशप करूँगी उससे
जब दूर होगे तुम
निहार कर उसे
तुम्हें ही देख लूँगी मैं
छूकर उसे तुम्हीं को छू 
लज्जा से सिमट जाऊँगी मैं..
सुनो...
अपने प्रेम का 
जब इज़हार करो तुम
एक पारिजात मेरे नाम करना तुम...
🌹 #mनिर्झरा 
सुनो...
अपने प्रेम का
जब इज़हार करो तुम
कुछ अनोखा करना तुम
तारों की छाँव में
एक महकता पारिजात
मेरे नाम करना तुम
सुनो...
अपने प्रेम का
जब इज़हार करो तुम
कुछ अनोखा करना तुम
तारों की छाँव में
एक महकता पारिजात
मेरे नाम करना तुम
गिनना धड़कनों को मेरी
आकाश को पर्दा करना तुम
एक पारिजात...
मेरे नाम करना तुम
जब देखूँगी खिलता उसको
तुमको महसूस करूँगी मैं
तुम्हारी साँसों का
अंतस में स्पर्श करूँगी मैं
गपशप करूँगी उससे
जब दूर होगे तुम
निहार कर उसे
तुम्हें ही देख लूँगी मैं
छूकर उसे तुम्हीं को छू 
लज्जा से सिमट जाऊँगी मैं..
सुनो...
अपने प्रेम का 
जब इज़हार करो तुम
एक पारिजात मेरे नाम करना तुम...
🌹 #mनिर्झरा 
सुनो...
अपने प्रेम का
जब इज़हार करो तुम
कुछ अनोखा करना तुम
तारों की छाँव में
एक महकता पारिजात
मेरे नाम करना तुम