Nojoto: Largest Storytelling Platform

मित्रो स्वतंत्रता दिवस हमें एक सुखद संदेशा लाता है

मित्रो स्वतंत्रता दिवस हमें एक सुखद संदेशा लाता है ।
अब पराधीनता चली गयी स्वाधीन रहो सिखलाता है ।।
अपने ही निहित स्वार्थ के लिये जीवन का कोई मोल नहीं ।
मर मिटे स्वतंत्रता पाने को क्या वे जीवन अनमोल नहीं?
बन गये परम बलिदानी वे हम सबको यही समझाता है ।
मित्रो स्वतंत्रता दिवस....

पन्द्रह अगस्त को हम सारे उल्लास में डूबे जाते हैं ।
सच्चे अर्थों में स्वतंत्रता वे बलिदानी समझाते हैं ।।
  ये स्वतंत्रता पाने के लिए उन सबने प्राण गंवाये हैं।
मर मिटो स्वतंत्रता पाने को वे यह सन्देशा लाये हैं ।।
भारत का नाम अमर रखना यह गीत सदा ही गाता है ।
मित्रों स्वतंत्रता दिवस हमें एक सुखद संदेशा लाताहै ।।

©bhishma pratap singh पन्द्रह अगस्त: स्वतंत्रता दिवस 

#WorldOrganDonationDay
मित्रो स्वतंत्रता दिवस हमें एक सुखद संदेशा लाता है ।
अब पराधीनता चली गयी स्वाधीन रहो सिखलाता है ।।
अपने ही निहित स्वार्थ के लिये जीवन का कोई मोल नहीं ।
मर मिटे स्वतंत्रता पाने को क्या वे जीवन अनमोल नहीं?
बन गये परम बलिदानी वे हम सबको यही समझाता है ।
मित्रो स्वतंत्रता दिवस....

पन्द्रह अगस्त को हम सारे उल्लास में डूबे जाते हैं ।
सच्चे अर्थों में स्वतंत्रता वे बलिदानी समझाते हैं ।।
  ये स्वतंत्रता पाने के लिए उन सबने प्राण गंवाये हैं।
मर मिटो स्वतंत्रता पाने को वे यह सन्देशा लाये हैं ।।
भारत का नाम अमर रखना यह गीत सदा ही गाता है ।
मित्रों स्वतंत्रता दिवस हमें एक सुखद संदेशा लाताहै ।।

©bhishma pratap singh पन्द्रह अगस्त: स्वतंत्रता दिवस 

#WorldOrganDonationDay