तुमने छिछोरे बन कर मरने से बचाया, धोनी बन कर लड़ कर जितना सिखाया, टैलेंट की कद्र होती है ये भी सिखाया अब तुम खुद हार गए और हम सब से दूर चले गए विश्वास ही नहीं होता कि अब आप हमारे बीच नहीं रहे। आपकी अभिनय क्षमता का हर कोई क़ायल है। आपने अपनी प्रतिभा व मेहनत के बल पर सिने जगत में जो मक़ाम बनाया वह लाखों संघर्षशील कलाकारों के लिए एक मिसाल है। किंतु आपकी क्षति ने यह भी बताया है कि डिप्रेशन वास्तव में एक भयानक बीमारी है। शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य भी अतिआवश्यक है। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे। और शोकाकुल परिवार व प्रियजनों को दुःख सहने की शक्ति दे। #सुशांतसिंहराजपूत #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi