Nojoto: Largest Storytelling Platform

चंदा रे, तु तो सारा जहां देखता है, हर आदमी का ईमान

चंदा रे, तु तो सारा जहां देखता है,
हर आदमी का ईमान देखता है,
क्या कोइ दिखता है, वहां से कोई इंसान,
क्या अभी भी तुम्हे कुछ सचाई दिखती है,
क्या अभी भी हैं अच्छे लोग,

वैसे तु कहां से बतायेगा..
रात के अंधेरे में दिखता ही क्या है,

कभी सूरज से पूछ कर बताना ,
शायद उसे सब पता हो,
तुम्हे भी समझ में आ जायेगा,
सूरज दिन ब दिन और गर्म क्यों हो रहा है,
शायद वो भी इस फरेब को अब बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है.. चाँद एक ऐसा प्रतीक है जो जेंडर की क़ैद से आज़ाद है। इसे प्रेमी, प्रेमिका अथवा अन्य किसी भी प्रिय के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है। 

करवा चौथ का त्योहार कहने को यूँ तो स्त्री आधारित है लेकिन यह इस से अधिक कहीं प्रेम आधारित त्योहार है। आज अपने चाँद के लिए कविता लिखें।

#करवाचौथ 
#चन्दा 
#karwachauth
#yqdidi
चंदा रे, तु तो सारा जहां देखता है,
हर आदमी का ईमान देखता है,
क्या कोइ दिखता है, वहां से कोई इंसान,
क्या अभी भी तुम्हे कुछ सचाई दिखती है,
क्या अभी भी हैं अच्छे लोग,

वैसे तु कहां से बतायेगा..
रात के अंधेरे में दिखता ही क्या है,

कभी सूरज से पूछ कर बताना ,
शायद उसे सब पता हो,
तुम्हे भी समझ में आ जायेगा,
सूरज दिन ब दिन और गर्म क्यों हो रहा है,
शायद वो भी इस फरेब को अब बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है.. चाँद एक ऐसा प्रतीक है जो जेंडर की क़ैद से आज़ाद है। इसे प्रेमी, प्रेमिका अथवा अन्य किसी भी प्रिय के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है। 

करवा चौथ का त्योहार कहने को यूँ तो स्त्री आधारित है लेकिन यह इस से अधिक कहीं प्रेम आधारित त्योहार है। आज अपने चाँद के लिए कविता लिखें।

#करवाचौथ 
#चन्दा 
#karwachauth
#yqdidi
raunack6666

Raunack

New Creator