Nojoto: Largest Storytelling Platform

"वो याद" वो बहुत याद आने लगे हैं उनसे एक पल भी बा

"वो याद"

वो बहुत याद आने लगे हैं
उनसे एक पल भी
बात न हो तो 
ऐसा लगता है,
वो मुझे बहुत सताने लगे हैं।
मै जब भी उनसे
बात करती हुं
ऐसा लगता है,
वो अपने होने का एहसास कराने लगे हैं।
धीरे-धीरे से आकर मेरा
हाथ पकड रहे हैं
ऐसा लगता है,
वो मुझे साथ लेकर चलने लगें है।
उनसे वो की हुई हर बात
मुझे हो रहा है उनसे
इकरार
ऐसा लगता है,
वो मुझे जान से ज्यादा चाहाने लगें है।।

।।वो बहुत याद आने लगे हैं।।

©jagruti Bhardwaj #LookingDeep वो याद आने लगे हैं..…........।।
"वो याद"

वो बहुत याद आने लगे हैं
उनसे एक पल भी
बात न हो तो 
ऐसा लगता है,
वो मुझे बहुत सताने लगे हैं।
मै जब भी उनसे
बात करती हुं
ऐसा लगता है,
वो अपने होने का एहसास कराने लगे हैं।
धीरे-धीरे से आकर मेरा
हाथ पकड रहे हैं
ऐसा लगता है,
वो मुझे साथ लेकर चलने लगें है।
उनसे वो की हुई हर बात
मुझे हो रहा है उनसे
इकरार
ऐसा लगता है,
वो मुझे जान से ज्यादा चाहाने लगें है।।

।।वो बहुत याद आने लगे हैं।।

©jagruti Bhardwaj #LookingDeep वो याद आने लगे हैं..…........।।