अपनी अपनी सोच का ही फ़र्क होता है वरना, समस्याएं आपको कमजोर नही बल्कि मज़बूत बनाने के लिए आती हैं। गुस्से में कभी गलत मत बोलो क्योकि, मूड तो ठीक हो ही जाता है पर… बोली हुई बातें वापस नही होती। किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की, जीवन के सभी अंधकार मिटा ही देती है। रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह ही करनी चाहिए, क्योंकि दोनों को कमाना मुश्किल है, पर इन्हे गँवाना बहुत ही आसान। ©J P #sanskriti #sukhna #Galaxy