Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये ठंडी हवा का झोंका, ये कुल्हड़ की हरारत भरी चाय

 ये ठंडी हवा का झोंका,
ये कुल्हड़ की हरारत भरी चाय,
वो चाय की गर्माहट में तुम,
और तुम से कुल्हड़ वाला इश्क़,
ये बारिश की बूंदों का गिरना,
वो मिट्टी की सौंधी सुगंध,
और तुम से बारिश की बूंदों वाला इश्क़,
ये गर्म गर्म चुस्कियां,
ये चुस्कियों में मिठास
और तुम से गर्म चुस्कियों वाला इश्क़,
ये इश्क़ बड़ा कमाल 
जाने तुमसे हुआ या चाय से।

©Varshali kumawat
  #InternationalTeaDay #चाय #चाय_और_तुम #चाय #कुल्हड़_वाली_चाय