Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं बहुत डरपोक हूँ साहब, डर लगता है।। जब कभी खुद क

मैं बहुत डरपोक हूँ साहब, डर लगता है।।
जब कभी खुद को समेटने की कोशिश में,
खुद के टूट कर जर्रों मे बिखरने से,
डर लगता है।।1।।
खुल कर जो कभी हँसने की कोशिश में,
एक झूठी सी मुस्कराहट में छुपी उस उदासी से,
डर लगता है।।2।।
तुम्हारे साथ जिन्दगी बसाने की कोशिश में,
धर्म और जमाने की खौफज़दा करने वाली फरेबी से,
डर लगता है।।3।।
जिन्दगी की सारी खुशियां बटोरने की कोशिश में,
कुछ नाज़ुक रिश्तों के बिखरने से,
डर लगता है।।4।।
हर रात नींद में नए ख्वाब आने की कोशिश मे,
कुछ पुराने ख्वाबों के दफ़न होने से,
डर लगता है।।5।। डर लगता है।। #डर #मोहब्बत #शायरी #जिन्दगी #प्यार #जुदाई #ख्वाब #ख्वाहिश #रिश्ते #हिन्दी #प्यार
#Nojotohindi #kalakaksh #poetry #shayari #Nojoto #love #lost #Life
मैं बहुत डरपोक हूँ साहब, डर लगता है।।
जब कभी खुद को समेटने की कोशिश में,
खुद के टूट कर जर्रों मे बिखरने से,
डर लगता है।।1।।
खुल कर जो कभी हँसने की कोशिश में,
एक झूठी सी मुस्कराहट में छुपी उस उदासी से,
डर लगता है।।2।।
तुम्हारे साथ जिन्दगी बसाने की कोशिश में,
धर्म और जमाने की खौफज़दा करने वाली फरेबी से,
डर लगता है।।3।।
जिन्दगी की सारी खुशियां बटोरने की कोशिश में,
कुछ नाज़ुक रिश्तों के बिखरने से,
डर लगता है।।4।।
हर रात नींद में नए ख्वाब आने की कोशिश मे,
कुछ पुराने ख्वाबों के दफ़न होने से,
डर लगता है।।5।। डर लगता है।। #डर #मोहब्बत #शायरी #जिन्दगी #प्यार #जुदाई #ख्वाब #ख्वाहिश #रिश्ते #हिन्दी #प्यार
#Nojotohindi #kalakaksh #poetry #shayari #Nojoto #love #lost #Life