दिल और दिमाग की लड़ाई में उलझा था मैं, तुझे चाहूँ या तुझ-सा फ़रेबी बन जाऊँ मैं, सच बोल दूँ या दिखावा करूँ मैं भी, इस उलझन में कहीं गुम ना हो जाऊँ मैं।। खुद से ही हमेशा ये प्रश्न करता हूँ मैं, तुझसे इतनी मोहब्बत आखिर क्यों करता हूँ मैं, जज़्बातों से मेरे जी भरकर खेला तुमने, फिर भी तेरी इतनी फ़िक्र क्यों करता हूँ मैं।। तुझसे एक दिन दूर चला जाऊँगा मैं, चाहकर भी कभी वापस ना आऊँगा मैं, भले ही तुझे फ़र्क ना पड़े मेरे जाने का, पर एक दिन तुझे याद तो ज़रूर आऊँगा मैं।। ©Nikhil इश्क करूँ या भूल जाऊँ🥰 #lostinthoughts #lostinlove #dilemma #goingaway #lost