मेरे शिक्षक समाज के निर्माण के लिए समाज में एक शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होने के चलते ,समाज के प्रत्येक नागरिक को अपना सामाजिक प्राणी होने का सबूत देते हुए ;आने वाली भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य एवं अपने देश के विकास, अर्थव्यवस्था को मजबूत करने तथा केंद्र और राज्य के अंतर्गत निकलने वाले विभिन्न प्रकार के पदों पर सर्व उपयुक्त कैंडिडेट को तैयार करने हेतु शिक्षक का सम्मान करना चाहिए l यह हक केवल मेरा ही नहीं बनता अपने शिक्षक के प्रति... #MereShikshak समर्पण