Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम ही बताओ मैं तुम्हें क्यूँ भूलूँ ऐसा नहीं है कि

तुम ही बताओ मैं तुम्हें क्यूँ भूलूँ
ऐसा नहीं है कि तुमसे खूबसूरत कोई देखा नहीं
मगर तुम्हारे दिल की तरह किसी का दिल खूबसूरत नहीं देखा
जहाँ दुनिया लगी हुई है अपने अपने मतलब को सीधा करने में
एक तुम थीं जिसने कभी मुझसे प्यार में अपना कोई मतलब नहीं देखा
ऐसा नहीं है कि तुमसे बेहतर मुस्कुराने वाला नहीं देखा
मगर तुम्हारी मुस्कुराहट से यूँ लगता था जैसे ज़िन्दगी में कोई दुःख है ही नहीं
जहाँ दुनिया प्यार का मतलब सिर्फ और सिर्फ पाना समझती है
एक तुम थीं जिसने मुझपर प्यार लुटाया बिना कुछ पाने की उम्मीद किये
ऐसा नहीं है कि तुमसे बेहतर मुझसे बातें किसी ने नहीं की
मगर तुम्हारी बातों के बीच की खामोशियों में जो बात थी वो किसी के में नहीं
जहाँ दुनिया लगी हुई है बड़ी बड़ी खुशियों को पाने में, उनमें सुख ढूंढने में
एक तुम थीं जिसने मुझे सिखाया कि ज़िन्दगी छोटी छोटी खुशियों से बनती है
अब तुम ही बताओ क्या फँस जाऊँ अब मैं भी ऐसी दुनिया में
या फिर हमेशा तुम में रहूँ जहाँ हरदम तुम नहीं हो कर भी हो कहीं
अब तुम ही बताओ क्या मेरी बारी नहीं है तुम पर प्यार लुटाने की बिना शर्त
या फिर मैं भी ढूंढूं उस बड़ी खुशी को जो देखने मे तो है मगर फिर भी झूठी है,
अब तुम ही बताओ मैं तुम्हें क्यूँ भूलूँ..... #lovequotes
#lovestory
#romanticpoetry
#nojoto
#dilkejajbaat
तुम ही बताओ मैं तुम्हें क्यूँ भूलूँ
ऐसा नहीं है कि तुमसे खूबसूरत कोई देखा नहीं
मगर तुम्हारे दिल की तरह किसी का दिल खूबसूरत नहीं देखा
जहाँ दुनिया लगी हुई है अपने अपने मतलब को सीधा करने में
एक तुम थीं जिसने कभी मुझसे प्यार में अपना कोई मतलब नहीं देखा
ऐसा नहीं है कि तुमसे बेहतर मुस्कुराने वाला नहीं देखा
मगर तुम्हारी मुस्कुराहट से यूँ लगता था जैसे ज़िन्दगी में कोई दुःख है ही नहीं
जहाँ दुनिया प्यार का मतलब सिर्फ और सिर्फ पाना समझती है
एक तुम थीं जिसने मुझपर प्यार लुटाया बिना कुछ पाने की उम्मीद किये
ऐसा नहीं है कि तुमसे बेहतर मुझसे बातें किसी ने नहीं की
मगर तुम्हारी बातों के बीच की खामोशियों में जो बात थी वो किसी के में नहीं
जहाँ दुनिया लगी हुई है बड़ी बड़ी खुशियों को पाने में, उनमें सुख ढूंढने में
एक तुम थीं जिसने मुझे सिखाया कि ज़िन्दगी छोटी छोटी खुशियों से बनती है
अब तुम ही बताओ क्या फँस जाऊँ अब मैं भी ऐसी दुनिया में
या फिर हमेशा तुम में रहूँ जहाँ हरदम तुम नहीं हो कर भी हो कहीं
अब तुम ही बताओ क्या मेरी बारी नहीं है तुम पर प्यार लुटाने की बिना शर्त
या फिर मैं भी ढूंढूं उस बड़ी खुशी को जो देखने मे तो है मगर फिर भी झूठी है,
अब तुम ही बताओ मैं तुम्हें क्यूँ भूलूँ..... #lovequotes
#lovestory
#romanticpoetry
#nojoto
#dilkejajbaat