वर्ल्ड स्टोरीटेलिंग डे के ख़ास और खूबसूरत मौके पर भारत का लार्जेस्ट स्टोरीटेलिंग प्लेटफार्म नोजोटो आप सभी के लिए "Best Of Storytellers" नाम का वन डे स्टोरीटेलिंग फेस्ट लेकर आ रहा है जहाँ आप लाइव सुन सकेंगे कुछ बेहतरीन स्टोरीटेलर्स को वो भी बैक तो बैक ! 😍❤️ "Best Of Storytellers" की इस कड़ी में बिहार के छोटे से शहर के बड़े से दिल और सपनो वाले कहानीकार Amrit Verma aka Shayad Writer लेकर आएं हैं एक बेहतरीन स्टोरीटेलिंग लाइव शो जिसका नाम है "Kahaani Ghar" ! हमारे होस्ट एंड दोस्त शायद राइटर अब तक देश भर के कई नामचीन मंचों और कलाकारों के साथ कहानियों की प्रस्तुति दे चुके हैं ! इसके आलावा वो कई सारी नेशनल लेवल स्टोरीटेलिंग प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत किये जा चुके हैं !❤️🔥 आज ही ये लाइव शो बुक, रिपोस्ट, शेयर करें और हमारे साथ सेलिब्रेट करें वर्ल्ड स्टोरीटेलिंग डे !🤩🤩🥳