हमारी चाहत का उनपे कुछ ऐसा असर हुआ। वो आजकल तख़ल्लुस मेरे नाम का लगाते हैं। ख़ुश हो खफ़ा हो उनको किसी की फ़िक्र नहीं! वो चहरे पर अपने हमारा इश्क़ लिख लाते हैं। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "तख़ल्लुस" "taKHallus" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है उपनाम एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है pen name. अब तक आप अपनी रचनाओं में उपनाम शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द तख़ल्लुस का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण - कोई नाम-ओ-निशाँ पूछे तो ऐ क़ासिद बता देना तख़ल्लुस 'दाग़' है वो आशिक़ों के दिल में रहते हैं