Nojoto: Largest Storytelling Platform

नज़रों के आगे यह सारा जाहान था, तेरे कदमों के नीचे

नज़रों के आगे यह सारा जाहान था,
तेरे कदमों के नीचे खुला आसमान था।

कहीं काँटों की झड़ी,
कहीं जंगलों का पहाड़ था।
तेरे कदमों के नीचे खुला आसमान था।

हर चुनौती के लिए,
तू भी तैयार था।
तेरे कदमों के नीचे खुला आसमान था।

मंज़िल को पाने वाला,
तू ही तो राहगार था।
वह हौसला तो,
तुझमें हर बार था।
तेरे कदमों के नीचे
खुला आसमान था। #Hope
नज़रों के आगे यह सारा जाहान था,
तेरे कदमों के नीचे खुला आसमान था।

कहीं काँटों की झड़ी,
कहीं जंगलों का पहाड़ था।
तेरे कदमों के नीचे खुला आसमान था।

हर चुनौती के लिए,
तू भी तैयार था।
तेरे कदमों के नीचे खुला आसमान था।

मंज़िल को पाने वाला,
तू ही तो राहगार था।
वह हौसला तो,
तुझमें हर बार था।
तेरे कदमों के नीचे
खुला आसमान था। #Hope