💘💘💘💘💘💘💘💘 💘 खिलौने सी ज़िन्दगी 💘 💘💘💘💘💘💘💘💘 खिलौने से शुरू हुई थी ज़िन्दगी खिलौना बन कर रह गयी मेरी तेरी तेरी मेरी कहानी पूरी हो कर भी अधूरी रह गयी क्या चाहा था हमने अपनी ज़िंदगी से और क्या मिला हमको एक ही ख़्वाब है मेरी जवानी का जिसमें तुझे पाने की बस मंजूरी रह गयी 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 ©Sethi Ji अपनी दुआओं में हमारा ज़िक्र मत करना अब हमसे और मोहब्बत ना करना हम तो मारे गए अपने इश्क़ के हाथों अब ज़िन्दगी भर कभी हमारी फिक्र मत करना ।।