Nojoto: Largest Storytelling Platform

हे जगत जननी मां आये हैं हम तेरी शरण में फैलाये हाथ

हे जगत जननी मां आये हैं हम तेरी शरण में फैलाये हाथ ,
बरसा कर कृपा के फूल.. हर कर सारे पापों को दे दो दया का दान।
 है लीला न्यारी तेरी अनंत काल तक..निराकार रूप तेरा,
बन कर कभी दुर्गा कभी काली किया उजाला सम्पूर्ण सृष्टि पर छाया जब अंधेरा।

©Arun Rathore #navaratri #maa #durga #Festival
#adishakti #treanding #Nojoto