मेरी ज़िंदगी बदल कर रख देगा उन का एक फ़ैसला मेरी तरफ आ गए सरकार तो खुशी से मर जाऊँगी और दूर गए तो उम्र भर की ख़ामोशी सौगात बन कर आएगी , मैं फिर भी खुद को इन्ही मुस्कराहटों में समेट कर रख लुंगी... #पगली लड़की की क़लम से #ज़िन्दगी तो बदल ही जाएगी , तय है #तक़दीर #इकतरफ़ा इश्क़ और कभी ख़त्म न होने वाला इंतेज़ार ©ashita pandey बेबाक़ #aaina