न मैं 'साधना' कर पाता हूँ, और न हो पाती है 'भक्ति' । न मैं कोई 'उपासना' करता हूँ, और न मिलती है कोई 'शक्ति' ।। 'आराधना' करने जाता हूँ, तो बुद्धि 'समीक्षा' करने लगती है । 'उपेक्षा' करना चाहता हूँ, तो नियति 'परीक्षा' लेने लगती है ।। आख़िर 'आस्था' से 'आत्मा' को जानूँ कैसे.. बस यही समझ नहीं आ रहा !! अरे वाह!! मैं इतना Confused हूँ और आपको हँसी आ रही है.. 😂🌹🍭🌹😂 #हँसनामनाहै #yqhumour #laughter #yqdidi #yqhindi #iloveyou #wheniwrite हम सोचे क्यों न आपको ज़रा हँसाया जाय.. 😉😉 Dhun (Deepali)