Nojoto: Largest Storytelling Platform

विराट अभेद्य शब्दवृक्ष को भेद्य करने की चेष्टा में

विराट अभेद्य शब्दवृक्ष को
भेद्य करने की चेष्टा में
मेरा स्वभाव शब्द हो गया
मैं स्तब्ध सा भेदभाव रहित
ना कोई भेद का अभाव
और ना भेद का कोई दुर्भाव
मेरे हावभाव के रिक्तता से
यदि भाव बढ़े है तो बढ़ने दो
मुझे शब्दों में उलझा रहने दो

©अदनासा-
  #हिंदी #शब्द #अक्षर #भाषाएँ #कवि #Pinterest #Instagram #कविता #Facebook #अदनासा

हिंदी शब्द अक्षर भाषाएँ कवि Pinterest Instagram कविता Facebook अदनासा

524 Views