क़ातिल जिस्म को रूह से अलग कर दिया आज फिर एक क़ातिल ने सरेआम क़त्ल कर दिया! साज़िश को अपनी उसने अंजान दे दिया फ़िर किसी माँ का, किसी की बहन का, जीते जी क़त्ल कर दिया, वो क़ातिल होते हुए भी बेगुनाह हों गया! देखों एक और क़ातिल आज आज़ाद हों गया! जिस्म को रूह से फ़िर अलग करेगा, वो क़ातिल आज फिर क़त्ल सरेआम करेगा! #क़ातिल #Nojoto #WOD