ताइर-ए-दिल की ख़्वाहिश नहीं है ज़्यादा तेरे कल्ब में गोशा पाने को है फड़फड़ाता ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ताइर" "taa.ir" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है पक्षी, चिड़िया एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है bird. अब तक आप अपनी रचनाओं में पक्षी शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ताइर का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- क़फ़स में हों कि ताइर आशियाँ में तिरा करते हैं ज़िक्र अपनी ज़बाँ में