Nojoto: Largest Storytelling Platform

आंखों में अंशुओ का निशान दिखे कुछ लोग लाचार बेबस ब

आंखों में अंशुओ का निशान दिखे
कुछ लोग लाचार बेबस बेजान दिखे

कबतक भटकता फिरूँ में इस वीरान सी जगह में
मुझे भी कोई सहर कोई घर कोई मकान दिखे

फिर एकदिन उन्होंने अकेले में आईना ले जाकर खुदको निहारा
बुजुर्गों को उसदिन अपने चेहरे जवान दिखे

हमीं से थी सबको उमीद हमीं पर सबकी जिमेदारी थी
हमीं को करना था सबको खुस और हमीं ही सबसे ज्यादा परेशान दिखे

©Malaya Ranjan Samal Ham Hi Sabse Jyada Parishan Dekhe

#parent
आंखों में अंशुओ का निशान दिखे
कुछ लोग लाचार बेबस बेजान दिखे

कबतक भटकता फिरूँ में इस वीरान सी जगह में
मुझे भी कोई सहर कोई घर कोई मकान दिखे

फिर एकदिन उन्होंने अकेले में आईना ले जाकर खुदको निहारा
बुजुर्गों को उसदिन अपने चेहरे जवान दिखे

हमीं से थी सबको उमीद हमीं पर सबकी जिमेदारी थी
हमीं को करना था सबको खुस और हमीं ही सबसे ज्यादा परेशान दिखे

©Malaya Ranjan Samal Ham Hi Sabse Jyada Parishan Dekhe

#parent