हास्य JOKE =========== दोस्तों इस joke को joke समझ कर ही पढ़ना, बुरा लगे तो माफ़ करना ok, एक appartment मे बहुत सारी families रहती थी, जाहिर है क़ि इन families मे महिलाएँ, पुरुष और बच्चे भी होंगे, आप सब को तो पता ही है क़ि महिलाएँ एक दूसरे की बुराई या चुगली लगाने मे माहिर होती है, एक बात किसी को पता चली तो पूरे appartment तक इसकी खबर पहुंच जाएगी ! पू करना =योनि चुगली करना ! ---------------------------------- शीला और बबीता आपस मे पू कर रही थी, इतने मे सलमा भी आ गई, और वो तीनो मिल कर पू करने लगी, तीनो ने एक दूसरे की पू सुन ली और ये बात सभी ने अपने पतियों के साथ share की, पति लोग भी कम नहीं वो भी अपने साथी मित्रो के साथ पू करने लगे, सभी लेडीज को पू करना अच्छा नहीं लगता, पर कई तो रोज पू करती है और यहाँ वहां पू फैलाती है, शीला का पति बोला -क्या तुम बबिता के साथ हर दम पू करने बैठ जाती हो, ये बात अच्छी नहीं, तुम्हारी पू एक से दूसरे तक पहुंच जाती है, पू करना छोड़ दो भाग्यवान, चार अौरते मिली नहीं कि शुरू हो गई पू करने, क्या मिलता है तुम्हे पू करके, शीला बोली -बहुत आनंद मिलता है, पू करने से पेटदर्द कम हो जाता है, पू करने से कोई मर नहीं जाता है, एक दूसरे की पू सुन कर बहुत राहत मिलती है, तुम्हारी माँ भी तो पू करती है,उसे क्यों नहीं मना करते ! शीला का पति -माँ तुम से कम पू करती होंगी, काश इस पू की market मे कोई दवा होती तो सब की पू बंद हो जाती, घर मे रहो, पू करने के अलावा तुम्हारा कोई काम नहीं ! ========================================🤪😅🤣🤪😅🤣🤪😅🤣🤪😅🤣🤪😅🤣🤪😅🤣🤪😅🤣 pooja udeshi ✍️ #jokes #jokeshindi #jokeoftheday #jokesoftheday #jokesfordays #cousinsday