Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोग कहते है मुझे मै बावरी हो गई रंग तेरे रंग कर मै

लोग कहते है मुझे मै बावरी हो गई
रंग तेरे रंग कर मै सावरी हो गई। 

लोग कहने अब लगे तु दीवानी हो गई
नाम तेरा जब लिया है मस्तानी हो गई। 

लोग कहते हैं श्याम मिलने आते नहीं
बस गये जबसे ह्रदय में शादमानी हो गई । 

लोग कहते हैं श्याम प्रीत निभाते नहीं
प्रीत मीरा से निभाई जो कहानी हो गई। 

श्याम तुझको सुनाती मैं रही हर व्यथा
हो गई अब दूर मेरी हर परेशानी हो गई। 

श्याम तुम आते रहे हो  ख्वाब में  रोज ही
प्रेम भक्ति धार नदियाँ सी रवानी हो गई। 

🙏🌹 *सुप्रभात जी 🌹🙏
    *ऊषा जैन कोलकाता*

©Anjali #ram#Krishna 

#Krishna
लोग कहते है मुझे मै बावरी हो गई
रंग तेरे रंग कर मै सावरी हो गई। 

लोग कहने अब लगे तु दीवानी हो गई
नाम तेरा जब लिया है मस्तानी हो गई। 

लोग कहते हैं श्याम मिलने आते नहीं
बस गये जबसे ह्रदय में शादमानी हो गई । 

लोग कहते हैं श्याम प्रीत निभाते नहीं
प्रीत मीरा से निभाई जो कहानी हो गई। 

श्याम तुझको सुनाती मैं रही हर व्यथा
हो गई अब दूर मेरी हर परेशानी हो गई। 

श्याम तुम आते रहे हो  ख्वाब में  रोज ही
प्रेम भक्ति धार नदियाँ सी रवानी हो गई। 

🙏🌹 *सुप्रभात जी 🌹🙏
    *ऊषा जैन कोलकाता*

©Anjali #ram#Krishna 

#Krishna
anjali8899261751174

Anjali

New Creator