Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे दर पर आई हूं सर झुकाने, मै नहीं हूं अकेली ये

तेरे दर पर आई हूं
सर झुकाने,
मै नहीं हूं अकेली
ये एहसास दिलाया तूने,
रे कृष्णा।।

जब भटकती राहो में
सही राह दिखाई तूने,
हमेशा मेरे साथ रहना यूँ
तेरे चरणों मे ही सूकून पाया मेने,
हर रक्षाभन्दन तूने निभाया अपना हक
रक्षा करी तूने हमेशा मेरी,
रे कृष्णा।।

राधा है तेरी मीरा है तेरी
मुझको भी जगह देना अपने दिल मे थोड़ी,
तेरे जन्मदिवस पर 
सारा जहान खुशियाँ मनायेगा,
माखन मिठाई सब कुछ खायगा
होगी तेरी कृपा सब पर अपरंपार
रहना हमेशा यूँ ही सबके साथ,
रे कृष्णा।।
#happy Janmashtami....💗❣️🎇🎆🎂 Happy Janmashtami to all....
#piccredit #selfmade #happyjanmashtami❣️ #loveforkrishna
#yqpoem 
#yqhindi 
#yqbaba
#yqdidi
तेरे दर पर आई हूं
सर झुकाने,
मै नहीं हूं अकेली
ये एहसास दिलाया तूने,
रे कृष्णा।।

जब भटकती राहो में
सही राह दिखाई तूने,
हमेशा मेरे साथ रहना यूँ
तेरे चरणों मे ही सूकून पाया मेने,
हर रक्षाभन्दन तूने निभाया अपना हक
रक्षा करी तूने हमेशा मेरी,
रे कृष्णा।।

राधा है तेरी मीरा है तेरी
मुझको भी जगह देना अपने दिल मे थोड़ी,
तेरे जन्मदिवस पर 
सारा जहान खुशियाँ मनायेगा,
माखन मिठाई सब कुछ खायगा
होगी तेरी कृपा सब पर अपरंपार
रहना हमेशा यूँ ही सबके साथ,
रे कृष्णा।।
#happy Janmashtami....💗❣️🎇🎆🎂 Happy Janmashtami to all....
#piccredit #selfmade #happyjanmashtami❣️ #loveforkrishna
#yqpoem 
#yqhindi 
#yqbaba
#yqdidi
prachisinghal9385

PrS

New Creator