काश! मैंने अपने मा, पापा के उकसाने पर, अपने पति व परिवार पर झूठे आरोप लगाकर झूठे केस न किए होते? मेरे मायके वालों न ससुराल से मिला सारा पैसा, जेवर मुझ से लूट कर मुझे महारानी से नौकरानी बना दिया। मायके वालों के बहकावे में आकर अपना जीवन बरबाद न करें। ससुराल को ही अपना राजमहल, पति को राजा व अपने आप को वहां की महारानी समझें। नहीं तो जिस मेरी तरह भाभी ने मुझे नौकरानी व भतीजों की आया बना दिया है, आपका भी नौकरानी बनना निश्चित है। साथ कोई नहीं देता सब झूठ बोलते हैं, केवल पति ही साथ देता है, और सच्चा प्यार भी करता है। लेकिन अब तो केवल पछतावा ही जीवन है। #TruthofFakeCases #TruthofDivorce #MisuseofWomenProtectionLaws ©सूर्या राज वशिष्ठ Be your own/Self Care-taker .