सब कुछ बदल गया है अब, और सब कुछ बदल जायेगा.. जिसे संभाले रखा था हमने, वो भी अब हमसे बिछड जायेगा.. हमारा क्या है,जो हमने खोया है, पता ही नहीं दिल मेरा आज क्यों रोया है? रखी थी चाहत हमने पाने की जिन्हें, कभी याद ही नहीं शायद मेरी उन्हें.. हाँ पता है हमें के हम कुछ भूल गए थे, गलती हुई थी हमसे लेकिन गलत तो हम तो नहीं थे... बेखबर थे तुम या अनजान हम बन गए थे पता ही नहीं चला किस वेहम में हम खो गए थे ?... चलो छोड़ो वो बीती हुई सब बातें, अब रह जाएँगी वो बातें बनकर सिर्फ यादें. बिछड गए है हम अलग हो गई अपनी राहें, सब कुछ अधुरा रह गया भूल गए वो अपने सारे वादे... #yqdidi #yqhindi #shayari #poetry #broken_heart #endofjourney #sadness