यूं तो बातें बहुत की मैंने मगर उससे नजरें मिलाना भूल गया वक़्त तू इतनी तेज़ी से क्यों गुजरा मैं उसे दो पल निहारना भूल गया दो अजनबी, अनजान रास्ते और पहली मुलाकात गले मिलना तो दूर का था मैं उससे हाथ मिलाना भूल गया क्या बताऊं क्या जादू था उन निगाहों में उस खुशनुमा लमहे को तस्वीर में उतारना भूल गया और जो ख्वाब आया था कल रात, उससे मिलने के बाद उस गज़ल को कागज़ पे उतारना भूल गया गले मिलना तो दूर का था मैं उससे हाथ मिलाना भूल गया Jaan-e-Ghazal ©Prince Mahi भूल गया ♥️♥️♥️ #jaan_e_ghazal #mahi05 #Poetry #Shayar #mohabbat #poem #Quote #Love Anjali