अन्धेरे मे उजाला देखना सीखो, जिन्दगी मे करवट बदलना

अन्धेरे मे उजाला देखना सीखो,
जिन्दगी मे करवट बदलना सीखो,
तभी जी पाओगे बेह्तर तरीके से जिंदगी
वरना हार कर बैठ जाओगे कही..!
कूंकि मौसम बदलते हैं,
दिन भी अपनी कलाये बदलता है
रंग भी बदले हुए है, फिर क्यूं तुम नही बदलते
उगते सुरज की तरह तुम भी कभी ढलना सीखो
नये नये वस्त्रो के साथ संवरना सीखो,
दोस्त ! बदलना सीखो..!!

©Shreehari Adhikari369
  #बदलना सीखो
play