Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोशिशें कर भी लूं पर हूं तुमसा नहीं चाहते फिर भी

कोशिशें कर भी लूं पर हूं तुमसा नहीं 
चाहते फिर भी सब हैं तुम्हीं तक कहीं,
ये नजर वो नजर मिल सके दो नजर 
इस कसर के सिवा कुछ ना आए नजर।
इस सहर उस सहर हो सुबह दोपहर 
ढूंढ़ना ही नहीं कुछ कहीं अंश भी,
है पता जो जहां आ मिले सब यहां 
है यही  ख्वाब मेरा, यहीं तक दुआ।..

©काबिल.. #Beauty #love #shayari #Poetry  #78 #kaabil #Quotes #words #PoetryOnline #Story
कोशिशें कर भी लूं पर हूं तुमसा नहीं 
चाहते फिर भी सब हैं तुम्हीं तक कहीं,
ये नजर वो नजर मिल सके दो नजर 
इस कसर के सिवा कुछ ना आए नजर।
इस सहर उस सहर हो सुबह दोपहर 
ढूंढ़ना ही नहीं कुछ कहीं अंश भी,
है पता जो जहां आ मिले सब यहां 
है यही  ख्वाब मेरा, यहीं तक दुआ।..

©काबिल.. #Beauty #love #shayari #Poetry  #78 #kaabil #Quotes #words #PoetryOnline #Story